Showing posts with label Examination. Show all posts
Showing posts with label Examination. Show all posts

Tuesday, December 4, 2018

Results Orientation With Execution Excellence



Results orientation is a term used to describe knowing what results are important, and focusing resources to achieve them. Interviewers will ask competency questions to determine if candidates are results-driven and aware of the importance of results, and also to find out what kind of results are important to a candidate and if the candidate understands how to achieve results.

Results orientation questions you may be asked include:

Are you successful?
Give me an example of a time you have been very successful.
Why do you think people aren't successful?
Give me an example of a time you were not successful. Why do you think this happened?

You need to make it clear that you understand how important results are, that you are a competitive and results-driven person and that although you may not always have achieved the desired results in the past, you certainly did aim to do so and have learnt from your mistakes.

Results-oriented approach improves employee job satisfaction

Saturday, July 7, 2018

Surprise Test - A Short Inspirational Story

Surprise Test



एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोले,
........“चलिए,आज आप सभी का Surprise Test हो जाय।"
सुनते ही घबराहट फैल गई Students में!
कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ लगे पढ़ने सर के दिए नोट्स।
“ये सब कुछ काम नहीं आएगा….”, प्रोफेसर साहब मुस्कुराते हुए बोले, Question Paper
.............रख रहा हूँ आपके सामने, जब सारे पेपर बट जाएं तभी आप उसे पलट कर देखें।"
बाँट दिए गए पेपर्स सभी Students को।
“ठीक है ! अब आप पेपर देख सकते हैं।"बोले प्रोफेसर साहब।
अगले ही क्षण सभी Question Paper को निहार रहे थे,
लेकिन यह क्या?* .............कोई प्रश्न था ही नहीं उस पेपर में !
था तो *White* पेपर पर केवल एक Black स्पॉट⚫
"यह क्या सर? इसमें तो Question* है ही नहीं!", एक छात्र खड़ा होकर बोला ।
“जो भी है आपके सामने है। आपको बस इसी को Explain करना है।लेकिन!ध्यान रहे इसके लिए आपके पास केवल 10 मिनट ही हैं And your time starts now.
चुटकी बजाते  मुस्कुराते हुए बोले प्रोफेसर।
कोई चारा न था उन हैरान Students के पास।
वे जुट गए उस अजीब से प्रश्न का Answer लिखने में।
10 मिनट बीतते ही प्रोफेसर साहब ने फिर से बजाई चुटकी Time is over. और लगे Answer Sheets collect करने।
Students अभी भी हैरान परेशान।
प्रोफेसर साहब ने सभी Answer Sheets चैक कीं।
सभी ने ⚫ Black स्पॉट ⚫ को अपनी तरह से समझाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी ने भी उस स्पॉट के चारों ओर मौजूद *White Space* के बारे में लिखने की जहमत ही नहीं उठाई।
प्रोफ़ेसर साहब गंभीर होते हुए बोले,“इस Test का आपके Academics से कोई लेना-देना नहीं है, ना ही मैं इसके कोई Marks देने वाला हूँ। इस Test के पीछे मेरा एक ही मकसद है..........
...............मैं आपको जीवन की एक अद्भुत सच्चाई बताना चाहता हूँ।
देखिये! यह पेपर 99% White है…...
.........लेकिन आप में से किसी ने भी इसके बारे में नहीं लिखा और अपना 100% Answer केवल उस एक चीज को Explain करने में लगा दिया जो मात्र 1% है….........
.............. यही बात हमारी Life में भी देखने को मिलती है।......…
.............. Problems* हमारे जीवन का एक छोटा सा हिस्सा होती हैं, लेकिन हम अपना पूरा ध्यान इन्हींपर लगा देते हैं….....
...........कोई दिन रात अपने Looks को लेकर परेशान रहता है तो कोई अपने carrier को लेकर चिंता में डूबा रहता है, तो कोई पैसों का रोना रोता रहता है, कोई दूसरे की छोटी सी गलती को अपने दिमाग में रखे रखता है।
क्यों नहीं हम अपनी Blessings Count कर खुश होते हैं….....
..............क्यों नहीं हम पेट भर खाने के लिए उस सर्व शक्तिवान प्रभु को Thanks कहते हैं….......?
क्यों नहीं हम अपनी प्यारी सी फैमिली के लिए शुक्रगुजार होते हैं….....?
क्यों नहीं हम Life की उन 99% चीजों की तरफ ध्यान देते जो सचमुच हमारे जीवन को अच्छा बनाती हैं.........?
क्यों नहीं हम अपने मित्रों सम्बन्धियों की Mistakes को Ignore कर अपने Relations को टूटने से बचाते है..........?
Students प्रोफेसर साहब की दी गई इस सीख से गदगद थे।
आईये आज से ही हम Life की Problems को ज्यादा Seriously लेना छोडें, मित्रों/सम्बन्धियों की Mistakes को भूलें और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को..........
........... ENJOY करना सीखें तभी हम ज़िन्दगी को सही मायने में जी पायेंगे......

वो ज़माना कुछ और था

वो ज़माना और था.. कि जब पड़ोसियों के आधे बर्तन हमारे घर और हमारे बर्तन उनके घर मे होते थे। वो ज़माना और था .. कि जब पड़ोस के घर बेटी...